परवेज अख्तर/सिवान: गुठनी- मैरवा मुख्य मार्ग पर करेजी गांव के समीप अनियंत्रित ऑटो ने बिजली के खंभे में तेज ठोकर मार दिया। इससे उसमे सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि तेज आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि सभी लोग सड़क के किनारे गड्ढे में खून से लथपथ हालत में पड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने सभी घायलों को ऑटो से बाहर निकाला। उन्हें गंभीर हालत में मैरवा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाअध्यक्ष अभिमन्यु कुमार एएसआई मुन्ना यादव ने घायल वाहन चालक को भी पीएचसी पहुंचाया।
पुलिस का कहना था कि चिताखाल गांव से ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों से जा रहे थे। जिनमें संदीप राम , रीना देवी , राहुल कुमार राम , रोहित रेणु कुमारी वर्ष है। घायल के परिजनों ने बताया की सभी लोग ऑटो से मैरवा ट्रेन पकड़ने निकले हुए थे, तभी ऑटो ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया। जिससे ऑटो सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। परिजनों का कहना था की सभी लोग बाराबंकी में रहकर जीवन यापन करते हैं। घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया। उनको देखने के लिए अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस का कहना है कि ऑटो को कब्जे में लेकर पूछताछ की जा रही है। वही घटना में घायल अन्य तीन लोगों की पहचान नहीं हुई है।