परवेज अख्तर/सिवान: चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर- सिवान मुख्य मार्ग पर बुधवार को एक अज्ञात अनियंत्रित पिकअप ने दो अलग-अलग स्थानों पर बाइक सवारों को टक्कर मार दिया। इस घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों काे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान चैनपुर ओपी के खलका बाजार निवासी विनोद चौधरी, अजय चौधरी तथा भागर निवासी एसबी कुमार के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि ओपी क्षेत्र के खलका बाजार निवासी अजय चौधरी अपने पिता विनोद चौधरी को बाइक पर बैठाकर बुधवार की सुबह नवादा स्थित पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए गए थे। पंप से तेल लेकर अपने घर लौट रहे थे तभी सिवान की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार पिता- पुत्र घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को चैनपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। दोनों की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं बाइक में टक्कर मारने के बाद चालक पिकअप लेकर चैनपुर की ओर भागा तभी नवादा काली मंदिर के समीप दूसरे बाइक सवार को धक्का मार दिया। इस घटना में भागर निवासी मोहन राम के पुत्र एसबी कुमार घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बता चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर चैनपुर ओपी पुलिस सीसी फुटेज के माध्यम से पिकअप की पहचान में जुटी हुई है।