परवेज अख्तर/सिवान: सुत फैक्ट्री की जमीन पर बन रहे इंजीनियरिंग कॉलेज का गुरूवार को जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडे ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरन उन्होंने दो ब्लॉक सहित वाटर हार्वेस्टिंग व फायर से संबंधित तकनीकी जानकारियां प्राप्त की. जिला पदाधिकारी निर्माण की हर गतिविधि से संतुष्ट दिखे और भरोसा जताया कि जुलाई तक निर्माण एजेंसी सरकार को कॉलेज का भवन सौंप देगी. निर्माण की गुणवत्ता के प्रश्न पर डीएम ने बताया कि निर्माण संबंधी सभी मानकों को एजेंसी अपना रही है. कॉलेज, भवन निर्माण विभाग की देखरेख में बन रहा है. उन्होंने बताया कि क्वालिटी की जांच थर्ड पार्टी व इंजीनियरों द्वारा की जाती है.
निरीक्षण के दौरान डीएम ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मलय कुमार सिन्हा से सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्राप्त की.बताते चलें कि सुता फैक्ट्री की 7.53 एकड़ जमीन पर इंजीनियरिंग कॉलेज सीवान का निर्माण हो रहा है. शुरूवाती दौर में निर्माण की लागत 73.13 करोड़ रूपये थी, जो बाद में बढ़कर 83 करोड़ रूपये हो गयी है. भवन निर्माण विभाग को इस वर्ष जुलाई तक काम पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है. डीएम ने बताया कि सभी आठ खंडों के निर्माण में इंटरनल फिनिशिंग का कार्य बचा है. उन्होंने समय पर काम पूरा करने के लिए तकनीकी टीम सहित मजदूरों का उत्साहवर्धन भी किया. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता वृषभानु कुमारी, डीपीआरओ शशिकांत, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मलय कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता ब्रजेश कुमार पटेल, कनीय अभियंता दिनेश कुमार वियाडा के अभियंता व एजेंसी के कर्मी उपस्थित रहे.