सिवान: सेमिनार में मरीजों की भावनाओं को समझने व समस्या निदान पर चर्चा

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के एक होटल में शुक्रवार की शाम ग्रामीण जन स्वास्थ्य सेवा संस्था द्वारा सामान्य रोग और निदान विषयक पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर चिकित्सकों को मरीजों की भावनाओं को समझने तथा उसकी समस्या के निदान पर चर्चा की गई। सेमिनार में दूर-दूर के चिकित्सक शामिल हुए। मुख्य वक्ता ईएनटी विशेषज्ञ डा. सोनू कुमार सिंह ने कहा कि मरीज चिकित्सक को भगवान समझता है। वह हमें आशा भरी आंखों से देखता है। तब हमारा भी कर्तव्य है कि हम उसे प्यार और सम्मान दें। इलाज के साथ-साथ प्रेम से बोलना और वास्तविक सहानुभूति रोग में अमृत का काम करती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

संस्था के सचिव अजय कुमार दुबे ने बताया कि हम ग्रामीण चिकित्सकों के हित के लिए सरकार से केवल लड़ते ही नहीं हैं उनके स्किल डेवलपमेंट के लिए भी काम करते हैं। हमारी संस्था प्रत्येक स्तर पर ग्रामीण चिकित्सकों के हितों की रक्षा के लिए समर्पित है। इस मौके पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एक-दूसरे को अबीर लगा होली की बधाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन डा. डीसी पांडेय ने किया। डा. हरेंद्र चौहान, डा. श्रीराम शर्मा, डा. फिरोज आलम, डा. विनोद कुमार, डा. मंजीत कुमार समेत काफी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे।