राहुल चौधरी/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीनगर पचलखी मुख्य मार्ग पर जलुवा बाबा स्थान के समीप टहल रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इस घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. घटना के संबंध में समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने बताया कि शुक्रवार की रात में किसी व्यक्ति द्वारा फोन से सूचना मिली कि श्रीनगर पचरुखी मुख्य मार्ग पर जलवा बाबा के स्थान के समीप एक अज्ञात वाहन ने सड़क पर टहल रहे एक युवक को रौंद दिया हैं और वह खून से लथपथ सड़क पर ही पड़ा है. इसके बाद स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी गई. पुलिस पहुंची तो युवक मृत पड़ा था. इसके बाद थानाध्यक्ष ददन सिंह घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिए.
इधर मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर घटनास्थल पर पहुंच गए. जिन्हें थानाध्यक्ष ने समझा-बुझाकर शांत कराया. मृतक की पहचान लखरावं गांव निवासी स्व. मदन यादव का पुत्र राजू यादव के रूप में की गई. ग्रामीणों का कहना है कि एक समय था जब लॉकडाउन नहीं था तो रात्रि में सैकड़ों गाड़ियां चलती थी और किसी वाहन से टक्कर हो जाने के बाद वाहन की पहचान नहीं हो पाती थी, लेकिन अब लॉकडाउन में भी पुलिस वाहनों की पहचान नहीं कर पा रही है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम के बाद रविवार की सुबह जैसे ही राजू का शव लखराव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया. परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से पूरा गांव शोकाकुल हो गया. मृतक के पिता समेत अन्य परिजन दहाड़ मार बिलख रहे थे. परिजनों के दहाड़ को देखते हुए उपस्थित लोगों की भी आंखें नम हो जा रही थी.