सिवान: श्रावणी मेला को ले चलेगी अनारक्षित विशेष गाड़ी

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचालन रविवार से 31 अगस्त तक तथा 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी का संचालन तीन जुलाई से एक सितंबर तक 61 फेरों के लिए किया जाएगा। वाराणसी मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05028 गोरखपुर-देवघर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी दो जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20.00 बजे प्रस्थान कर चौरीचौरा, देवरिया सदर, भटनी, मैरवा से 22.10 बजे, सिवान से 22.40 बजे, एकमा, दूसरे दिन छपरा से, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, देसरी, शाहपुर पटोरी, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, साहिबपुर कमाल, मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, बरहट जं. तथा बांका छूटकर देवघर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05027 देवघर-गोरखपुर अनारक्षित श्रावणी मेला विशेष गाड़ी तीन जुलाई से एक सितंबर तक प्रतिदिन देवघर से प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशन होते हुए सिवान से 08.05 बजे, मैरवा से 08.27 बजे, भटनी, देवरिया सदर तथा चौरीचौरा छूटकर गोरखपुर पहुंचेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali