परवेज अख्तर/सिवान: शहर के निराला नगर स्थित कार्यालय में रविवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष पंचानंद मिश्र की अध्यक्षता में प्रखंड व जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में साइंस किट, मैथ किट तथा पुस्तकालय क्रय उपरांत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान द्वारा जारी पत्र पर विशेष चर्चा की गई। साथ ही राज्य स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा आए दिन पत्र निर्गत कर शिक्षकों के दोहन/शोषण पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने बताया कि क्रय करने के पश्चात उक्त राशि की उपयोगिता प्रखंड संसाधन केंद्र के माध्यम से जिला को भेजी जा चुकी है, बावजूद जिला का शिक्षा विभाग अपनी जिद पर अड़ा हुआ है। जो न्याय के विरुद्ध है। बैठक में फणिंद्र मोहन सिन्हा, विक्रमा पंडित, शिव सागर सिंह, जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर, जयचंद प्रसाद, अनिरुद्ध सिंह, असगर अली, धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, विनय कुमार सिंह, योगेंद्र तिवारी, जितेंद्र सिंह, शशि भूषण पांडेय, फिरोज हैदर, अनिल कुमार सिंह, राधे श्याम सिंह, संजीव कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।