✍️परवेज अख्तर/सिवान: शहर के अयोध्यापुरी स्थित गंडक कालोनी के समीप शुक्रवार को सनातन चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव प्रमोद कुमार मल्ल ने प्रेसवार्ता में बताया कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण की स्मृति में उनकी आठ से 11 अक्टूबर तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बताया कि इस क्रम में आठ, नौ एवं 10 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक गंडक कालोनी के समीप विकास संवाद एवं कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस दौरान आठ अक्टूबर को अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर, नौ अक्टूबर कृषक संगोष्ठी का आयोजन तथा 10 अक्टूबर को शिक्षा, रोजगार, भारत की सनातन संस्कृति, महिला सशक्तीकरण, सामाजिक समरसता विषयों पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। मल्ल ने बताया कि जयप्रकाश नारायण की जयंती 11 अक्टूबर को बिहार विकास संवाद एवं कार्यशाला पटना में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की महान प्रतिभाओं को प्रस्तुत करना एवं इस क्षेत्र के उभरते प्रतिभाओं को उचित सम्मान प्रदान करने के साथ विकास के पद पर आगे बढ़ाने के लिए उचित प्लेटफार्म तैयार करना है।