परवेज अख्तर/सिवान: मंडल कारा में बंदियों से उनके स्वजनों को मिलाने के लिए रुपयों का लेन-देन, जेल के अंदर वार्ड में अवैध रूप से कैंटीन का संचालन, बंदियों द्वारा खाना बनाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरलहुआ था। इस मामले में जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने 29 नवंबर की देर शाम अपर समाहर्ता जावेद अहसन अंसारी एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार झा को जांच के आदेश दिए। जांच के बाद जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने तत्कालीन कार्रवाई करते हुए मुख्य उच्च कक्षपाल कुसेंद्र सिंह, कक्षपाल पवन कुमार राय सहित एक अन्य को निलंबित कर दिया है, जबकि दो होमगार्ड रूदल यादव एवं परमानंद भगत का प्रतिनियुक्ति वापस लिया गया है।
वहीं विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद डीएम अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर एडीएम, डीएसपी हेडक्वार्टर और वरीय उपसमाहर्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। डीएम द्वारा गठित टीम ने 29 की रात और 30 नवंबर के दिन में जेल के अंदर जांच की थी।