सिवान: 27 से शुरू होगा मतदाता बनाने का अभियान

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिला समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ले बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता बनाने के लिए 27 अक्टूबर से शुरू होगा। विशेष पुनरीक्षण अभियान खासकर 18-19 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं को फोकस करने का निर्देश दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद ने बताया कि मतदाता सूची अपडेट करने के लिए 27 अक्टूबर से नौ दिसंबर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। पुनरीक्षण अभियान में वोटर बनाने, नाम काटने व संशोधन आदि की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में जिन युवाओं की उम्र एक जनवरी 2024 को 18 साल हो रही है, वह फार्म संख्या छह भरकर मतदाता बन सकते हैं। दावा आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके बाद पांच जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, कांग्रेस प्रतिनिधि रामाकांत सिंह सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।