सिवान: 2531 मतदान केंद्रों पर मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को शिविर आयोजित

0

परवेज अख्तर/सिवान: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों के 2531मतदान केंद्रों पर शनिवार को शिविर लगाकर 18 से 19 आयु नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फार्म लिए गए। जानकारी के अनुसार लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मदारपुर लोहिया भवन परिसर में शनिवार को बीएलओ राकेश कुमार साह द्वारा कैंप लगाकर 18 से 21 आयु के नए मतदाता का नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6, मृत मतदाताओं का नाम हटाने के लिए फार्म सात जमा किए गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम देने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर बीडीओ सुशील कुमार, अफरोज आलम, अमरेंद्र तिवारी, मुन्ना साह, संजेश कुमार आदि बीएलओ उपस्थित थे। वहीं हसनपुरा प्रखंड के सभी 117 मतदान केंद्रों, रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के 44 व दारौंदा विधानसभा क्षेत्र के 73 बीएलओ द्वारा शिविर लगाकर नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए फार्म छह प्रपत्र लिए गए। इसमें प्रपत्र छह, सात व आठ प्राप्त किया गया। भगवानपुर हाट प्रखंड के बीडीओ डा. कुंदन ने बताया कि प्रखंड के 169 मतदान केंद्रों पर शिविर लगाकर विशेष अभियान दिवस के तहत मतदाताओं का नाम जोड़ने, सुधार करने तथा हटाने का काम निर्धारित प्रपत्र के माध्यम से जोड़ने तथा एप से भरना सुनिश्चित करने का निर्देश बीएलओ को दिया गया है।