परवेज अख्तर/सिवान: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष एवं भयमुक्त त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले के 13 प्रखंडों में विभिन्न 26 पदों के लिए गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। इसको लेकर बुधवार को मतदान कर्मियाें के बीच मतदान सामग्री का वितरण भी कर दिया गया है। जिला पंचायती राज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव को लेकर 71 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
विभिन्न पदों के 66 उम्मीदवारों के भाग्य का होना है फैसला :
बता दें कि आंदर, बड़हरिया, भगवानपुर हाट, दरौली, दारौंदा, गोरेयाकोठी, गुठनी, हसनपुरा, हुसैनगंज, लकड़ी नबीगंज, महाराजगंज, सिवान सदर व जीरादेई प्रखंड में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, सरपंच, व मुखिया के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव कराया जा रहा है। इसके लिए कुल 66 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपने भाग्य की आजमाइश कर रहे हैं। इमसें 25 पुरुष व 41 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो विभिन्न पदों के 110 अभ्यर्थी अभ्यर्थिता वापसी के उपरांत निर्विरोध निर्वाचित किए जा चुके हैं।
ईवीएम से डाले जाएंगे वोट, सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगी वोटिंग :
पंचायत उप चुनाव में मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच व सरपंच पद का चुनाव ईवीएम के माध्यम से कराया जाएगा। इसके लिए मतदान केंद्राें पर अलग-अलग कंपार्टमेंट बनाया जाएगाा। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वोट डालने वाले सभी वोटरों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
डेढ़ घंटे पहले कराया जाएगा माकपोल :
मतदान शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले उम्मीदवारों या पोलिंग एजेंट के समक्ष माकपोल कराया जाएगा। ताकि कोई भी समस्या होने पर उसे सुधार किया जा सके। जिला मुख्यालय समेत संबंधित प्रखंड मुख्यालयों में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।
संबंधित प्रखंड कार्यालयों में बनाया गया है बज्रगृह :
पोल्ड ईवीएम मशीनों के संग्रहण को लेकर संबंधित प्रखंड मुख्यालय में बज्रगृह बनाया गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बज्रगृह में पोल्ड ईवीएम मशीन रखा जाएगा। वहीं 27 मई को मतों की गिनती भी की जाएगी।