सिवान: आसमान में बादल छाने से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से राहत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में गुरुवार की अल सुबह से आसमान में बादल छाए रहने से मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। गर्मी के कारण जहां लोग पूर्वाह्न 11 बजे के बाद घर से बाहर निकलना उचित नहीं समझते थे वे मौसम सुहावना होने से घर के बाहर बाजारों व अन्य जगहों पर घूमते नजर आए। गुरुवार को तापमान अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दूसरी ओर वर्षा की संभावना से किसान आसमान में टकटकी लगाए हुए थे। ऐसे तो करीब 90 प्रतिशत से अधिक किसानों द्वारा गेहूं की दवनी कर ली गई, लेकिन जो किसान गेहूं की दवनी से बच गए हैं वे वर्षा की आशंका से चिंतित नजर आए रहे हैं और वे इस कार्य को जल्द निपटाने में जुटे हुए हैं। ऐसे यदि वर्षा हुई तो आम, लीची, सब्जी आदि की फसल के लिए फायदेमंद ही होगी।