✍️परवेज अख्तर/सिवान: थाना क्षेत्र के पंचभिंडा नियाजी जिन बाबा के समीप मंगलवार की दोपहर गेहूं की खेत में हाइटेंशन का तार टूटकर गिरने से करीब 35 बीघा से खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग बुझाने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण लगे रहे। आग की लपट इतनी तेज थी कि ग्रामीण उसे बुझाने में असमर्थ दिखे। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना देकर दी। कुछ देर के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाई। वहीं सिसवन सीओ सतीश कुमार व स्थानीय एमएच नगर थाना के सअनि हरिशंकर राय घटना स्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
पीड़ितों में मंजेश कुमार मांझी का एक बीघा, घुरज मांझी का 30 कट्ठा, अशोक मांझी का 10 कट्ठा, अलाउद्दीन साईं एक बीघा, सत्यनारायण मांझी एक बीघा, सोनामती का 12 कट्ठा, सुशीला देवी का 10 कट्ठा, मेंहदी हसन साईं का पांच कट्ठा, सूरज मांझी का दो बीघा, सुभाष प्रसाद का 16 कट्ठा, दीपक कुमार साह का 15 कट्ठा, सुरेंद्र साह 10 कट्ठा, रवींद्र यादव 17 कट्ठा, महमद इदरीस 12 कट्ठा, इमरान सांई 2 बीघा, बिगू सांई डेढ़ बीघा, रामस्वरूप यादव 17 कट्ठा, राजकिशोर यादव एक बीघा, राहुल यादव का पांच कट्ठा, राम आशीष साह का 10 कट्ठा, लालबहादुर साह का 10 कट्ठा, राम ईश्वर साह का 10 कट्ठा, संतोष यादव का डेढ़ बीघा, हरिहर यादव का 15 कट्ठा, राजू यादव का 10 कट्ठा, सुरेश यादव का समेत कई किसानों की फसल जलकर राख हुई है।