- जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के खम्हौरी गांव में स्कूल के पास मिला था शव
- गांव के ही लोगों ने बारात में आतिशबाजी करने के लिये लेकर गये थे बुलाकर
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के खम्हौरी निवासी हीरालाल का पुत्र झुन्ना राम का आतिशबाजी के दौरान हुये मौत के मामले में पत्नी इंद्रावती देवी के ब्यान पर चार खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इधर गांव पर शव पहुंचते ही परिजनों के बीच चीख पुकार मच गया. जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद से आतिशबाजी ग्रुप के सदस्य अपना घर छोड़ कर फरार बताये जा रहे है.घटना के बाद जीवी नगर थाना में आवेदन देकर मृतका की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि 20 अप्रैल को खम्हौरी गांव निवासी अदालत राम, अजय राम, विजय राम और फुलेहरा देवी सहित अन्य मेरे घर पहुंचे. वहां पर झुन्ना राम से एक बारात में आतिशबाजी करने को लेकर चलने के संबंध में बोले.
जहां परिवार के सभी सदस्यों ने झुन्ना को नहीं जाने की बात कहीं. इस दौरान फुलेहरा देवी और अजय राम ने अपने जिम्मेदारी पर लेकर चले गये. उसके बाद लेकर चले गये. 21 अप्रैल को फुलेहरा देवी और उनके परिवार के लोग मेरे पति झुना राम को गांव में ही स्कूल पर मृत अवस्था में छोड़ दिये. जिसके बाद जानकारी होने पर फुलेहरा देवी और उनके परिवार के लोगों से पू गया तो ये लोग बोले की स्कूल पर छोड़ कर आये है. गांव के लोगों ने भी सूचना हमलोगों को दिये थे कि झुन्ना का शव स्कूल के पास पड़ा है. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को घर लेकर पहुंचे. पत्नी ने मामला में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग रखी है. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है. इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार यादव ने बताया कि आतिशबाजी के दौरान मौत की सूचना मिली है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.