परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित कर दी है। अभ्यर्थी मंगलवार तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं 15 फरवरी तक आनलाइन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। इससे इंटर परीक्षा के कारण वंचित अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि बिहार बोर्ड की ओर से पहले आठ फरवरी तक आनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की गई थी।
जानकारी के अनुसार इसबार भी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। गौर करने वाली बात है कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले परीक्षार्थी भी डीएलएड सत्र 2023-25 में नामांकन को लेकर परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इसमें शर्त यह है कि नामांकन के समय अभ्यर्थियों को इंटर परीक्षा में 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। वहीं इसमें पालिटेक्निक डिप्लोमा के छात्राें को आवेदन करने की अनुमति नहीं है।