सिवान: विज्ञान दिवस पर विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में मंगलवार को विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस -2023 में विजेता प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया गया। यह परीक्षा 18 फरवरी को बिहार कौंसिल आन साइंस एंड टेक्नोलाजी के तत्वावधान में तीन पालियों क्रमशः पूर्वाह्न 10 से 11, अपराह्न 12 से एक एवं अपराह्न दो से तीन बजे तक आयोजित की गई। इसमें कक्षा सात, आठ एवं नौ के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस परीक्षा में जिलावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को मंगलवार को पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तर के राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह में पुरस्कृत किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रतियोगिता परीक्षा में जिला स्तर पर चतुर्थ से लेकर दशम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को 700 रुपये प्रोत्साहन राशि के साथ मेडल एवं प्रशस्ति पत्र के साथ राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय सिवान में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डा. सूर्यकांत सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया और सफलता प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन करने वाले सभी छात्र-छात्राओ एवं सभी प्राध्यापकों को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो. विष्णु सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुवेश कुमार शुक्ला, प्रो. सोम दत्त सहायक प्राध्यापक एवं सभी विभागाध्यक्ष को बनाया गया था। इस अवसर पर संस्थान के सभी प्राध्यापक एवं कर्मी बच्चों की सहायता करते हुए उपस्थित थे।