जिलाधिकारी के आदेश पर जिला शिक्षा विभाग ने जारी किया है निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान: शीतलहर और कोहरे का कहर लगातार जारी है। मौसम की मार से हर उम्र के लोग प्रभावित हैं। सुबह-सुबह स्कूल के लिए निकलने वाले बच्चों की सेहत पर इसका नकारात्मक असर हो रहा है और इस बात को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर जिला शिक्षा विभाग द्वारा जिले में संचालित कक्षा पहली से आठवीं तक के सरकारी व निजी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया गया है।
विज्ञापन
जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार की ओर से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। बता कि यह निर्णय छात्र हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। साथ ही सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं को विद्यालय अवधि में उपस्थित रहकर प्रधानाध्यापक के निर्देशानुसार विद्यालय के लंबित कार्यों का निष्पादन में सहयोग करने की बात कही गई है.

















