परवेज अख्तर/सिवान: जिले में सोमवार की सुबह हुई अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । वहीं घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। मृतका की पहचान सारण के बनियापुर थाना क्षेत्र के मुस्लिमपुर निवासी सुरेश प्रसाद की पत्नी मीरा देवी के रूप में हुई है जबकि घायलों में मृत मीरा देवी के पति सुरेश प्रसाद शामिल हैं वहीं एक अन्य घायल की पहचान हो सकी है। बताया जाता है कि सारण के बनियापुर थाना क्षेत्र के मुस्लिमपुर निवासी सुरेश प्रसाद अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल शहरकोला से घर लौट रहे थे। तभी नगौली में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया इससे बाइक सवार मीरा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनके पति सुरेश प्रसाद घायल हो गए। घटना में बाद चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा।
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच घायल सुरेश प्रसाद को इलाज के लिए बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ट्रक को जब्त कर वाहन मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है।वहीं दूसरी घटना भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के नगवा गांव स्थित एनएच 331 पर अज्ञात वाहन से धक्का लगने एक वृद्ध व्यक्ति घायल हो गया। घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों की मदद से घायल हो इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। समाचार प्रेषण तक घायल की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।