सिवान: शराब कारोबार के खिलाफ महिलाओं ने थाने का किया घेराव

0
sharab
  • महिलाओं व नौजवानों ने कहा कि शराब के नशे में आए दिन मारपीट, गाली-गलौज के साथ चोरी की घटना बढ़ गयी है
  • तियर में शराब बिक्री की पुलिस से की शिकायत
  • हर घर में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है
  • 10 शराब कारोबारियों का नाम सौंप कार्रवाई की मांग

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के तियर गांव के मल्लाह टोला की सैकड़ों महिलाओं ने बुधवार की सुबह शराब बिक्री के खिलाफ थाने का घेराव किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिलाओं ने थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं का कहना था कि तियर गांव में शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है। मुख्यमंत्री द्वारा की गयी शराबबंदी पूरी तरह गांव में फेल हो चुकी है। यहां हर घर में शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। महिलाओं के साथ आए नौजवानों ने कहा कि शराब के नशे में आए दिन मारपीट, गाली-गलौज के साथ चोरी की घटना बढ़ गयी है। इससे महिलाओं, बच्चों व लड़कियों के जीवन पर असर पड़ रहा है। उनका कहना था कि शराब के चलते कई लोगों का जीवन और परिवार बर्बाद हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वही शराब धंधेबाजों को शराब बेचने से मना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस से गांव में गश्त करने, शराब कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने, छापेमारी करने और दोषियों को चिन्हित करने की मांग की। सभी ने थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो को दस शराब कारोबारियों का नाम सौंप कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें शामिल किसी भी आरोपित को पुलिस नहीं बख्शेगी। मौके पर साधु पांडेय, ललन यादव, कपिलमुनि सहनी, मंजिता कौर, ललिता देवी, चंद्रावती देवी, बदमिया कुंवर, डोमनी देवी, मुनीब सहनी, राहुल सहनी, रोहित सहनी, दीपक सहनी, अरविंद सहनी, सोनू कुमार व राजेश सहनी थे।