- बसंतपुर के 8 पंचायत के 118 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने अपने-अपने मत का प्रयोग किया
- सभी वोटरों की जांच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन हुई
- पुरुष व युवा वोटरों की भीड़ से पटा रहा चौक-बाजार
- 08 पंचायत के 118 मतदान केन्द्रों पर बसंतपुर में वोटिंग
- 22 पंचायत के 306 मतदान केन्द्रों पर गोरेयाकोठी में मतदान
✍️परवेज अख्तर /एडिटर इन चीफ: कड़ी सुरक्षा के बीच गोरेयाकोठी व बसंतपुर प्रखंड में सोमवार को पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले गए। सातवें चरण में गोरेयाकोठी के 22 पंचायत के 306 व बसंतपुर के 8 पंचायत के 118 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने अपने-अपने मत का प्रयोग किया। सुबह 9 बजे तक बसंतपुर में 7.68 व गोरियाकोठी में 6.90 जबकि 3 बजे अपराह्न तक बसंतपुर प्रखंड में 52.10 व गोरेयोकोठी में 46.05 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। महिलाएं अपने वोट को ले काफी एक्टिव दिखीं लेकिन पुरुष मतदाताओं में वह उत्सुकता नहीं दिखी। युवा महिला-पुरुष वोटर भी कम बूथ पर नजर आए। पुरुष व युवा वोटरों की भीड़ गांव के चौक-बाजार या मतदान केन्द्रों के आस-पास ही ज्यादातर नजर आ रही थी।
गोरेयोकोठी के राजकीय मध्य विद्यालय चांचोपाली, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीनगर सह उच्च माध्यमिक विद्यालय सतवार, मध्य विद्यालय कर्णपुरा व बसंतपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय समरदह, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरया श्रीकांत, बसाव पंचायत के लोहिया भवन, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जानकीनगर, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह संकुल संसाधन केन्द्र करही शामपुर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय करही कला व राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मठिया आदि मतदान केन्द्रों पर यह नजारा देखने को मिल रहा था। बोगस वोट को रोकने के लिए आयोग के निर्देश पर वोटरों की जांच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से की जा रही थी। इस बीच, गोरेयाकोठी प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय चाचोपाली बूथ पर केन्द्र सरकार के ईडी इंफोर्समेंट डाइरेक्टर के. तुषार पराशर ने अपने परिजनों के साथ मतदान किया। प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत के बूथ संख्या 246 पर जेडीयू राज्य परिषद सदस्य निकेशचन्द्र तिवारी व अधिवक्ता रजनी रंजन त्रिवेदी ने अपने मत का प्रयोग किया।