परवेज अख्तर/सिवान: राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 ए रामजनकी मार्ग पर चित्ताखाल गांव के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत मौके पर हो गयी.युवक की पहचान उसके पर्स में रखे आधार कार्ड से गुठनी के सरकारी बंगरा गांव निवासी रमेश चौबे के पुत्र अभिषेक चौबे के रूप में हुयी है.ग्रामीणों ने बताया अभिषेक मैरवा की तरफ से गुठनी की ओर जा रहा था उसी क्रम में गुठनी की तरफ से तेज व लापरवाही से आ रही एक ट्रक ने सामने से जोरदार ठोकर मार दिया.ट्रक का ठोकर इतना तेज था कि बाइक सवार मौका गिरते गिरते खून से लथपथ हो गया था.ग्रामीणों ने बिना देर किये सरकारी अस्पताल लाया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी और मौके पर पहुचे एसआई ललन सिंह ने युवक के पॉकेट को सर्च किया तो उसका मोबाइल और पर्स मिला जिससे उसकी पहचान हो सकी.अस्प्ताल पहुचे अभिषेक का छोटा भाई विवेक ने बताया भैया किसी जरूरी काम से गुठनी जा रहा थे की यह घटना हो गयी.घटना की जानकारी होने पर परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया.घटना के समय अभिषेक की मां मीना देवी अपने मायके रेवासी गांव एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गयी है.अभिषेक अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा है उसकी एक छोटी बहन व एक छोटा भाई है.अभिषेक के पिता रमेश चौबे राजस्थान के उदयपुर में रहते है अभी हाल ही में गांव से उदयपुर गये है.