परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा-सीवान मुख्य मार्ग के विजयीपुर मोड़ के समीप रविवार की दोपहर करीब 2:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार व पैदल जा रहे एक युवक को टक्कर मार दिया. जिससे बाइक सवार बाल बाल बच गया. लेकिन पैदल जा रहे युवक के ट्रक की चपेट में आने से मौत घटना स्थल पर हो गयी. इधर मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क को जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर मृतक के परिजनों को उचित मुवावजा की मांग पर अड़े रहे. मृतक थाना क्षेत्र के पटखौली गांव निवासी स्व. गोरख शर्मा का 35 बर्षीय पुत्र विष्णु शर्मा है. हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की दो ट्राली को लगाकर मैरवा सीवान मुख्यपथ को जाम कर दिया.
इधर जाम की सूचना पर सदर एसडीएम रामबाबू बैठा, विधायक अमरजीत कुशवाहा, पूर्व मुखिया अशोक प्रजापति, पूर्व जिला परिषद उपेंद्र साह, मजदूर यूनियन के नेता सतेंद्र चौहान, मुखिया अजय चौहान, मुखिया मनोज कुमार, पूर्व मुखिया हरेंद्र पटेल, बीडीसी दशरथ खरवार, मैरवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार घटना स्थर पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को उचित मुवावजा दिलाने की मांग करने लगे. मृतक बहुत गरीब परिवार का है. उसके पांच लड़के और एक लड़की है. जिसमें एक लड़की की शादी हो गयी है. बाद में पांच लाख रुपया मुआवजा दिलाने सहित 20 हजार रुपया पारिवारिक लाभ व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपया दिलाने के बाद लोगों ने सड़क जाम खत्म किया.