परवेज अख्तर/सिवान: छपरा सिवान रेलखंड पर जलालपुर के समीप पोल नम्बर 363/बी के पास अज्ञात ट्रेन से कटकर एक युवक की जान चली गई. घटना के संबंध में जलालपुर के समीप ट्रेन से कट कर युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद दरौंदा आरपीएफ के एसआई बने सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामला का छानबीन किया. सबसे बड़ी बिडम्बना यह हुआ कि पुलिस एवं आरपीएफ दोनो ही शव को उठाने में घंटो देर कर दिए. अंततः आरपीएफ सीवान रेंज से आए आरपीएफ का मदद कर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शरीर दो भागों में कटने के कारण शव का शिनाख्त नहीं हो पाया.
विज्ञापन
		
  
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














