परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के जेपी चौक के समीप पोस्ट आफिस के पास शनिवार की देर शाम महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान बदमाशों ने एक 18 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के तुरहा टोली निवासी रमेश साह गोंड के पुत्र 18 वर्षीय विकास कुमार साह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओ सुनील कुमार, सीडीपीओ फिरोज आलम, नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम सहित आला अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। बताया जाता है कि विकास कुमार जेपी चौक पर मेला देखने गया था। तभी कुछ अज्ञात युवकों ने मेला से खींचकर उस पर चाकू से वार कर दिया। खून से लथपथ विकास को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने स्थिति गंभीर को देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसी कैमरा की जांच की जा रही है।
जल्द ही घटना में शामिल आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रविवार की सुबह मृतक के स्वजन शव को घर के दरवाजे पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे। इसके बाद नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार दल बल के साथ मृतक के घर पहुंचे और स्वजनों को समझा बुझाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया। मृतक का भाई गुड्डू साह ने बताया कि वह दो भाई एवं एक बहन हैं। विकास दिल्ली में रहकर काम करता था। रक्षाबंधन में ही दिल्ली से घर आया था। शनिवार को वह और उसका भाई विकास तीन बजे तक नाश्ते का ठेला लगाए हुए थे। तीन बजे के बाद दोनों अखाड़ा जुलूस मेला में शामिल होने पहुंचे। देर शाम उसे सूचना मिली कि उसके भाई को चाकू मार दिया गया है। इसके बाद वह सदर अस्पताल पहुंचा, जहां उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई थी।