सिवान: अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतरे युवक

0

परवेज अख्तर/सिवान: अग्निपथ योजना को ले सीवान मुख्यालय सहित कई प्रखंडों में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ग्यासपुर मठिया गांव स्थित सिसवन-ताजपुर मुख्य मार्ग तो दरौंदा में एनएच 531 पर आगजनी कर सड़क जाम करदिया. विरोध कर रहे युवकों ने इस दौरान जमकर बवाल काटा. विरोध कर रहे युवाओं ने अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की. सिसवन प्रखंड क्षेत्र के युवाओं द्वारा अग्निपथ के खिलाफ़ सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन करने की सूचना पर पहुंची सिसवन थाने की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी जाम को हटवाने में.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 06 16 at 7.47.25 PM 3

मौके पर पहुंचे बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ सतीश कुमार ने थानाध्यक्ष के साथ मिल जाम को हटवाया. सड़क जाम से करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. इसी तरह दरौंदा में दरौंदा रेलवे ढाला के समीप युवाओं ने आगजनी करते हुए घंटों सड़क जाम रखा. सड़क जाम की सूचना मिलते ही दरौंदा थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज एवं रेल चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंच छात्रों से बात कर सड़क जाम हटवाया.