पार्थिव शरीर पहुंचा शाहपुर गांव, शोक की लहर
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
नौतन थाना क्षेत्र शाहपुर गांव निवासी बीएसएफ के जवान 50 वर्षीय किशोर बैठा 23 जनवरी को ड्यूटी जाते समय गिरकर घायल हो गए थे.जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. मंगलवार को बीएसएफ जवान का शव मध्य प्रदेश के ग्वालियर से गांव पहुंचे ही कोहराम मच गया. चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गई. मृत बीएसएफ जवान किशोर बैठा का पार्थिव शरीर आते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी. पटना से पहुंचे एनडीआरएफ की टीम के समक्ष ताबूत से पार्थिव शरीर बाहर निकाला गया.
उसके बाद अंतिम संस्कार गांव के पश्चिम झरही नदी के तट पर कर दिया गया. अंतिम संस्कार के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. बड़े भाई ने बताया कि किशोर बैठा टीकमपुर मध्य प्रदेश स्थित ट्रेनिंग सेंटर ग्वालियर में कार्यरत थे. जहां 23 जनवरी की सुबह ड्यूटी जाते समय गिरकर घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटे थे. मृतक जवान के 25 वर्षीय एक पुत्र विशाल कुमार बैठा है.