परवेज अख्तर/सिवान:- सीवान में नव पदस्थापित सिविल सर्जन को धमकी मिली है और अभद्र बात भी की गई। इस संबंध में सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा ने मोबाइल का स्क्रीन शॉट एसडीओ संजीव कुमार को दिखाकर शिकायत की है तथा उचित कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि सिविल सर्जन के सरकारी नंबर पर एक अनजान व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि आप सिविल सर्जन अशेष कुमार बोल रहे हैं ?
इस पर सिविल सर्जन ने कहा कि उनका स्थानांतरण हो गया है और मैं यदुवंश कुमार शर्मा बोल रहा हूं सिविल सर्जन द्वारा जब यह कहा गया कि वह कुछ काम में व्यस्त हैं कुछ देर के बाद फोन करें इस पर अभद्र बोलने लगा और फिर धमकी भी दी इसके बाद सिविल सर्जन श्री शर्मा ने स्क्रीनशॉट सिविल सिविल एसडीओ संजीव कुमार को दी है। जिसकी जांच करने में पुलिस जुटी हुई है। बताते चलें कि आशेष कुमार ने बीएमएस चिकित्सकों को झोलाछाप डॉक्टर बताकर उनके प्रशिक्षण संबंधी एक पत्र जारी किया गया था जो वायरल हो गया था उसके बाद आशेष कुमार को निलंबित कर दिया गया था और उनके जगह पर नए सिविल सर्जन के रूप में यदुवंश कुमार शर्मा ने योगदान दिया है।