सिवान में 37 डिग्री रहा दिन का अधिकतम तापमान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले का अधिकतम तापमान गुरुवार को 37 डिग्री के ऊपर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 17 डिग्री के करीब रहा। दोपहर के समय तो धूप ने मई-जून का अहसास करा दिया। गुरुवार की सुबह 10 बजे से ही मौसम में अचानक बदलाव हुआ और धूल भरी तेज हवा भी चली। जिस कारण कई जगह जिले में अगलगी की घटनाएं हुईं। हालांकि पछुआ हवाओं के कारण रात में मौसम में थोड़ी ठंड महसूस की जा रही है। लेकिन सुबह 9 बजे से ही तेज धूप के कारण लोग अभी से ही घरों में दुबके रहने को मजबूर हो रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं ठंडे पेय पदार्थों की बिक्री भी अब बाजार में शुरू हो गई है। हर दुकान के बाहर कोल्ड ड्रिंक की बोतलें सजावट के रूप में रखी गईं हैं। वहीं गर्मी पड़ने से फ्रिज, कूलर, एसी की खरीद में तेजी दिखाई पड़ी है। व्यापारियों का कहना है कि फरवरी से ही लोगों ने कूलर खरीदना शुरू कर दिया था। इस समय कूलर खरीद में तेजी दिखाई पड़ रही है। अचानक तापमान में तेजी आने से डिहाइड्रेशन के रोगियों में तेजी से इजाफा हो रहा है। सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा ने कहा कि लोग जब भी घर से बाहर निकले तो पानी पीकर निकले। ग्लूकोज का अधिक मात्रा में उपयोग किया जाए। ताजा खाना बेहतर है।