- भाई-भाभी भी पकड़े गए घर से, तीन सौ ग्राम सोना व दो लाख रुपये बरामद
- सिवान के महादेवा ओपी प्रभारी मुमताज आलम पर फायरिंग करने सहित छपरा और गोपालगंज के थानों में कई मामले हैं दर्ज
- एक मार्च को सुंदरगढ़ जिले के बड़गांव में दिया था घटना को अंजाम
- एक पिस्तौल व 12 कारतूस बरामद
परवेज अख्तर/सिवान: गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के विशंभरापुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के बड़गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर लूटपाट करने के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन सौ ग्राम सोना, दो लाख रुपये नगद तथा एक पिस्तौल व 13 जिदा कारतूस बरामद किया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ओडिशा से आई पुलिस टीम ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रवाना हो गई।पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर बताया कि एक मार्च को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के बड़गांव डाकघर के समीप मां मंगला ज्वेलरी के मालिक 28 वर्षीय रोहित वर्मा की गोली मारकर हत्या करने के बाद अपराधियों ने आठ सौ ग्राम सोना लूट लिया था। भागते समय एक राहगीर को भी अपराधियों ने गोली मार दी थी।
राहगीर का इलाज अभी भी स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद उड़ीसा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व टेक्निकल सेल की मदद से हत्या के बाद लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी किशोरी महतो व उर्फ किशोरी नोनिया की पहचान की।अपराधियों की पहचान करने के बाद ओडिशा पुलिस ने गोपालगंज पुलिस से संपर्क किया।इसके बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कुख्यात अपराधी किशोरी महतो को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया। एसपी ने बताया कि इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुख्यात किशोरी महतो मांझागढ़ थाना क्षेत्र के विशंभरापुर में किसी घर में ठहरा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने विशंभरापुर गांव में छापेमारी कर किशोरी महतो को एक पिस्तौल तथा 13 जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान कुख्यात ने संलिप्त होने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने सिवान के महादेवा ओपी क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे उसके भाई अनिल महतो तथा भाभी प्रभा देवी को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने लूटा गया तीन सौ ग्राम सोना, दो लाख रुपये नगद तथा सोना चांदी का वजन नापने वाला एक यंत्र बरामद किया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए किशोरी महतो,अनिल महतो तथा प्रभा देवी से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। इसके बाद पुलिस तीनों को अपने साथ लेकर ओडिशा रवाना हो गई।