सिवान के श्रद्धानंद बाजार: जेईई एडवांस की परीक्षा में जिले के कई छात्रों ने पायी सफलता

0

महावीरी के रोहिनीश राज ने लहराया परचम

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी द्वारा रविवार को जेइइ एडवांस का परिणाम घोषित कर दिया गया. परीक्षा में जिले के कई छात्रों ने सफलता प्राप्त की है.परिणाम जारी होने के साथ ही सफल छात्रों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.परीक्षा का आयोजन 4 जून को किया गया था.इसी कड़ी में विद्या भारती विद्यालय महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता के छात्र व श्रद्धानंद बाजार निवासी कुमार रजनीश गुप्त व रूपा गुप्ता के पुत्र रोहिनीश राज ने जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 8405 एवं कैटेगरी रैंक1872 लाकर विद्यालय सहित अपने परिवार का नाम रौशन किया है. रोहिनिश राज इस वर्ष ही गणित विषय से 93 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण किया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जेईई मेन परीक्षा में 99.7 पर्सेटाइल लाकर धमाल किया है. सफलता पर लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन,प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता के संरक्षक एवं अधिवक्ता सुनील दत्त शुक्ल, अध्यक्ष डॉ रीता कुमारी, सचिव ओमप्रकाश दूबे, प्रधानाचार्य शम्भू शरण तिवारी, लोक शिक्षा समिति के विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन व प्रांत प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार ने बधाई देते हुए रोहिनीश राज के उज्जवल भविष्य की कामना की है. मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि नीट परीक्षा में भैया-बहनों की शानदार सफलता के बाद भैया रोहिनीश की यह सफलता विद्यालय का गौरव बढ़ाने वाली है.