परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के दखिन टोला वार्ड संख्या 25 के नोनिया टोला में रविवार की देर शाम दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के बाद मारपीट व हवाई फायरिंग के मामले में नगर थाना ने तीन महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा दिया। जबकि घटनास्थल से तीन खोखा को बरामद किया गया है। नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम दो पक्षों में मारपीट हुई थी। सूचना थी हवाई फायरिंग हुई है। घटना स्थल पर गश्त पार्टी को भेजा गया जहां से दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। घटना स्थल से तीन खोखा भी बरामद हुआ है। दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज हुआ है। एक पक्ष के आवेदन पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुर्माबाद निवासी लिलावती देवी, दखिन टोलानिवासी कांती देवी व उपेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरे आवेदन के आधार पर दखिन टोला निवासी फागु चौहान, मंझारी देवी व मल्लू चौहान को गिरफ्तार किया गया। सभी को देर शाम तक जेल भेजा दिया गया। बता दें कि घटना शादी के विवाद को लेकर हुई थी। मारपीट में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर लाठी डंडा से वार करने के बाद दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की गई थी। इसमें एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गए थे। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
मारपीट व फायरिंग मामले में छह गिरफ्तार, तीन खोखा बरामद
विज्ञापन