भारी मात्रा में शराब सहित छह धंधेबाज गिरफ्तार

0
sharab baramad in siwan

पुलिस ने ट्रक सहित तीन वाहनों को भी किया जप्त

हुसैनगंज में छापेमारी के दौरान धंधेबाज हुये फरार

परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के जामो बाजार एव हसैनगंज थाने क्षेत्र से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ छह धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. जिले के जामो बाजार थाने की पुलिस ने भोपतपुर गांव में छापेमारी कर शराब से भरी एक स्कार्पियों ट्रक को छह धंधेबाजों के साथ पकड़ा. स्कार्पियों ट्रक के नीचे बॉडी में छिपाकर लायी जा रही करीब 21 हजार 804 बोतल हाई टाइम व्हिस्की को बरामद किया. 720 एमएल की वहिस्की करीब 3924 लीटर शराब थी. पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि इस मामलें में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है्. पकड़े गए आरोपियों में हरियाणा के जजर जिले का बहादुरगढ़ निवासी ट्रक चालक राकेश, खलासी राजेश उर्फ महानंद, गोपालगंज जिले के मांझागढ़ निवासी रामुकुमार यादव, जामो बाजार थाने का निवासी राजकुमार, विक्की कुमार तथा बरौली थाने का मोहम्मद वसीम शामिल है. वहीं दुसरी ओर हुसैनगंज थाने की पुलिस ने थाने के रेनुआ चौर से अहले सुबह में शराब से भरा ट्रक और पीक अप पुलिस ने जब्त किया.sharab baramad प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाने के सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि किसी अज्ञात ब्यक्ति ने फोन से सूचना दिया कि रेनुआ चौर में ट्रक पर उत्तर प्रदेश से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब आया है. उसे पीक अप गाड़ी पर लोड किया जा रहा है. सूचना प्राप्त होते ही एसआई पंकज कुमार, एसआई दिनेश सिंह पुलिस बल के साथ रेनुआ चौर में छापेमारी किया. उधर शराब के धंधे में संलिप्त धंधेबाज पुलिस को देखते हुए वाहन छोड़ कर फरार हो गये. वहां से पुलिस द्वारा ट्रक से 278 पेटी शराब व पीक अप वाहन से 228 पेटी शराब जब्त किया गया. सभी शराब क्रेजी रोमियो था जो उत्तर प्रदेश से लाया गया था. पुलिस शराब सहित ट्रक और पीक अप वाहन को थाने जप्त करपुलिस थाने लायी. एसआई पंकज कुमार ने बताया कि शराब में संलिप्त माफिया को गिरफ्तार करने के लिए जांच पड़ताल चल रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali