परवेज अख्तर/सिवान : जिले में मंगलवार की सुबह से लेकर शाम तक अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक दस वर्षीय मासूम सहित छह घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया गया। पहली घटना में एक तेज रफ्तार ट्रक ने 10 वर्षीय मासूम को टक्कर मार दी। जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोनों पैर टूट गए थे। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर तो फरार हो गया लेकिन पकड़े जाने के डर से कुछ ही दूरी पर ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। बच्चे की हालत नाजुक थी। वहीं दूसरी घटना गुठनी- मैरवा मुख्य मार्ग पर चित्ताखल गांव समीप हुई। जहां सवारियों को उतार रही एक टेंपो में पीछे से बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार तीन लोग सहित पांच घायल हो गए। घायलों में बाइक सवार तीनों की हालत नाजुक थी। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। टेंपो और बाइक की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए।
मैरवा-गुठनी मुख्य मार्ग पर चित्ताखाल गांव के समीप मंगलवार को टेंपो एवं बाइक की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मैरवा-गुठनी मुख्य मार्ग पर मैरवा की तरफ से आ रही टेंपो चित्ताखाल गांव के समीप खड़ी होकर सवारी उतार रही थी तभी गुठनी की तरफ से तेज रफ्तार से एक ही बाइक पर सवार तीन युवक आए और अनियंत्रित होकर टेंपो में टक्कर मार दिए, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को को स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में इलाहाबाद निवासी उषा देवी (35) उत्तर प्रदेश की लार निवासी शैल देवी(50) दरौली थाना क्षेत्र के चकरी धौला टोला निवासी अजय राजभर (28), रंजन राम (25) तथा सूरज राम (28) की स्थिति गंभीर होने के कारण सदर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं घटना स्थल से पुलिस की मौजूदगी के बावजूद टेंपो चालक मौके का फायदा उठाकर गाड़ी सहित फरार हो गया।