छह लाख बच्चों को दी जाएगी पोलियो की खुराक

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- सदर अस्पताल के ओपीडी स्थित टीकाकरण केंद्र में सिविल सर्जन डॉ. अशेष कुमार व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से रविवार की सुबह बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पांच दिवसीय अभियान शुरुआत की। इस अभियान के तहत जिले के पांच लाख 90 हजार 627 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें ए टीम के सदस्य डोर टू डोर जा कर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व ऐसे तमाम स्थान जहां लोगों का आवागमन अधिक है वहां पोलियो की दवा पिलाने के लिए मोबाइल टीम को तैनात किया गया है। वहीं पल्स पोलियो की बी टीम वैसे बच्चों को ढूंढ निकालेगी जो किसी कारण से दवा पीने से वंचित रह गए हैं। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि जिले के सभी पांच वर्ष तक के बच्चों को अगले पांच दिनों तक पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान के तहत कोई भी बच्चा छूट ना जाए इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। जिले में अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है, इसमें कुल पांच लाख 24 हजार 536 घरों के पांच लाख 90 हजार 627 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए 1302 एच टू एच टीम का गठन किया गया है, जबकि 148 ट्रांजिट टीम बनाई गई है। 34 मोबाइल टीम ट्रेनों में सफर करने वाले बच्चों को दवा पिलाएगी। अभियान की सफलता के लिए 475 सुपरवाइजर की सेवा ली जा रही है। इस दौरान डॉ. जीएस पांडेय, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, मैनेजर असरारुल हक, अशोक कुमार शर्मा, इमामुल होंडा, आलोक सुधाकर, मुकेश कुमार, विजय वर्मा, रवींद्र वर्मा, यूनिसेफ के एसएमसी पी एन सिंह, बीएमसी मो. जावेद मौजूद रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali