परवेज़ अख्तर/सिवान:- रविवार को जिले के पांच प्रखंडों में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब छह धंधेबाज सहित तीन कार और एक बाइक को जब्त किया। वहीं एक अन्य पूर्व के शराब से जुड़े मामले में पुलिस ने फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब में भगवानपुर से 15 कॉर्टन, बड़हरिया से 6 कॉर्टन , पचरुखी प्रखंड से एक बाइक की डिक्की से 36 बोतल शराब, चीनी मिल समीप एक कार से 1 कॉर्टन शराब और मैरवा में फ्रूटी शराब जब्त किए गए। शराब के धंधेबाजों के खिलाफ एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई से शराब के धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं तेज बारिश में चे¨कग कम होने का फायदा उठाकर धंधेबाजों ने शराब को बिक्री के लिए लाया था। जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाने की पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के समीप पिपरा उपवितरणी नहर के किनारे बउधा ब्रह्मस्थान के पास जाते हुए एक कार को जब्त किया। छापामारी का नेतृत्व कर रहे एसआई शैलेंद्र राय ने बताया कि गुप्त सूचना पर तेज गति से जा रही कार को रोकर जांच की गई जिसमें कार के अंदर रखे 15 पेटी अंग्रजी शराब बरामद किया गया। इसमें 135 लीटर बरामद हुए। शराब समेत कार को जब्त कर लिया गया तथा कार में सवार एक अन्य व्यक्ति तथा चालक समेत गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जगदीशपुर गांव के समीप नहर से हो कर गुजरती दिल्ली नंबर की कार को सादे लिवास में अधिकारी ने ओवरटेक कर बरामद किया गया। कार चालक सारण जिले के सहाजितपुर थाना के सिसई गांव का मुन्ना साह एवं जनता बाजार थाना क्षेत्र के मनगौली का गुड्डू महतो को ऑन स्पार्ट गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया बरामद शराब में 180 एमएल का 11 पेटी एवं 375 एमएल का चार कार्टन आफिसर्स च्यायस ब्लू नामक शराब है। उन्होंने बताया गिरफ्तार मुन्ना ¨सह सारण जिले के सहाजितपुर थाने में एक ट्रक शराब बरामदगी के मामले में नामजद है। वहीं दूसरी ओर बड़हरिया थाने की पुलिस ने रविवार को वाहन जांच अभियान में आधा दर्जन दो पहिया वाहन को जब्त किया। इसी दौरान मारुति कार (बीआर 27 जे 7996) को रोक कर पुलिस ने चेकिंग किया तो कार के पिछले सीट पर रखे 6 कॉर्टन शराब बरामद किया। पुलिस गाड़ी को रोकने का इशारा की तो गाड़ी चालक और एक शराब धंधेबाज गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस कार और शराब को जब्त कर थाना लाई। पुलिस ने अज्ञात वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए गाड़ी की जांच हेतु डीटीओ को भेज दिया। सअनि विपिन कुमार महतो ने बताया कि पुलिस चालक एवं शराब धंधेबाज की पहचान के लिए जुटी हुई है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तार कर ली जाएगी। वहीं पचरुखी पुलिस ने नाटकीय ढंग से सादे लिबास में पचरुखी चीनी मिल के उत्तर छापेमारी कर 180 एमएल के 36 पीस शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
शराब सहित छह धंधेबाज गिरफ्तार, तीन कार व तीन बाइक जब्त
विज्ञापन