परवेज अख्तर/सिवान : सिवान के जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां बाजार स्थित शुभ लक्ष्मी ज्वेलर्स से मंगलवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल का दिखा कर छह लाख के गहनों की लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। अपराधियों के भागने के क्रम में जब दुकानदार मनजी प्रसाद ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने अपराधियों का पीछा किया लेकिन वे भाग निकले। सूचना मिलते ही एएसपी कांतेश मिश्रा, स्थानीय थानाध्यक्ष सहित दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यवसायी से पूछताछ कर मामले की जांच की। इसके बाद पुलिस ने मुइयां होते हुए बिकऊर तक छान-बिन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मामले में दुकानदार मनजी प्रसाद ने बताया कि दो दिन पूर्व एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि मेरे घर शादी है। उसके लिए मुझे गहनों की जरूरत है। उचित कीमत पर बातचीत कर मंगलवार को गहने देने की बात कही गई। मंगलवार 10 बजे के करीब स्लेटी कलर की होंडा साइन बाइक पर सवार दो युवक दुकान में आए और फोन पर दिए ऑर्डर की डिलिवरी लेने की बात बताई। पहले सभी जेवरों को अलग-अलग तौलने को कहा। फिर सभी जेवरों को एक साथ वजन कर पैक करने को कहा। जब सभी जेवरों को एक साथ एक बैग में भर कर रखा तब एक युवक ने मुझ पर बंदूक तान दिया तथा दूसरे युवक ने गहनों से भरे बैग को छीन लिया और महादेवा गौरीशंकर शिव मंदिर के तरफ भाग निकले। गहनों की कीमत लगभग छह लाख थी। घटना के तुरंत बाद पुलिस को खबर की गई। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच लुटेरों की पीछा करने लगी। मामले में दारोगा प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सघन छापामारी चल रही है। शीघ्र ही लुटेरों की पहचान कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर की भी जांच की जा रही है। यह दुकान भाजपा नेता धनजी प्रसाद के भाई की है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
सिवान में पिस्टल दिखा व्यवसायी से लूटे छह लाख के गहने, दहशत
विज्ञापन