परवेज अख्तर/सीवान : महाराजगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लेकिन लोग लापरवाही बरतने से मान नहीं रहे हैं. शहर के बाजारों.दुकानों पर लोग बिना मास्क और दैहिक दूरी का पालन करने से संकोच कर रहे हैं. मंगलवार को रैपिड एंटीजन किट से 114 लोगों की जांच की गयी. जांच के दौरान 107 लोगों का जांच रिपोर्ट निगेटिव तथा 6 लोगों का जांच पॉजिटिव मिले हैं.
इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सुजीता सुम्ब्रई ने बताया कि अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे कोरोना के 29 संदिग्ध मरीजों की जांच एंटीजन किट से कि गई.जिसमे 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.वही दुसरी और महाराजगंज स्वास्थ्य केंद्र में 85 लोगो का कोरोना रैपिड एंटीजन से जांच किया गया.जिसमे 3 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया. वही आरटीपीसीआर के लिए 42 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजा गया है.स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि सभी संक्रमितों को आवश्यक दवा देकर होम आइसोलेशन मे रहने की सलाह दी गयी है.