परवेज़ अख्तर/सीवान:- पचरुखी में रास्ते के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान एक दारोगा व एक सिपाही के घायल होने के मामले में अलग-अलग तीन एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें एक एफआईआर घायल दारोगा उमेश प्रसाद के बयान पर दर्ज की गई है। वहीं दो एफआईआर दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे को आरोपित करते हुए दर्ज कराई गई है। साथ ही इस घटना में संलिप्त गिरफ्तार आधा दर्जन आरोपितों को सोमवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। जिसमें हरेन्द्र मिश्रा, उपेन्द्र मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, राज कमल सिंह, अर्पित कुमार व विवेक सिंह शामिल हैं। थाना के जसौली गांव में रास्ते पर दीवार खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। इसकी शिकायत के बाद पुलिस रविवार की दोपहर मामले की जांच करने पहुंची। इसी बीच दोनों पक्ष के पत्थरबाजों ने पुलिस को ही निशाना बना लिया। जिसमें एक दारोगा व एक सिपाही घायल हो गए। इसके बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया।
दारोगा व सिपाही के घायल मामले में छह को जेल
विज्ञापन