परवेज अख्तर/सिवान :- सिवान ओपी क्षेत्र के लकड़ी टोले माधोपुर में बुधवार की देर शाम पटाखा फोड़े जाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट की घटना हो गई। दोनों तरफ से ईंट पत्थर भी चले। इसकी सूचना पर जांच को पहुंचे स्थानीय ओपी के दौरान दोनों एक जमादार ध्रुव हाजरा समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हालांकि एएसआई को मामूली चोटें आईं है। स्थिति अनियंत्रित देख ओपी में सूचना दी गई। घटना की जानकारी महाराजगंज एसडीपीओ हरीश शर्मा को दी गई। इसके बाद बसंतपुर, भगवानपुर, गोरेयाकोठी, जामो थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने में जुट गए।
थोड़ी देर में एसडीओ मंजीत कुमार एवं एसडीपीओ ने पुलिस बल के साथ रात्रि में पहुंच मामले को शांत कराया। घायलों को लकड़ी नबीगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई। घायलों में सुरेश सुजीत कुमार, देवनाथ प्रसाद, नीरज कुमार, अनिल प्रसाद,सोनू कुमार, प्रमोद प्रसाद, मेहंदी हसन आदि शामिल थे। इस संबंध में पूछे जाने पर ओपी प्रभारी कुंजबिहारी ने कुछ भी बताने इन्कार किया। वहीं दूसरे दिन गुरुवार को दोनों पक्षों के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में बैठक आयोजित कर आपसी समन्वय बनाए रखने का निर्णय लिया।