मामला रघुनाथपुर के गंभीरार गांव का, मध्यरात्रि में हुई घटना
परवेज अख्तर/सिवान :
जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गंभीरार स्थित दलित बस्ती में एक कमरे में सोये पति, पत्नी सहित बच्चें के शरीर पर बिजली का तार टूटकर गिर गया. घटना में तीनों झुलस गये. हादसे के बाद परिवार में चीख पुकार मच गया. इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में महिला की मौत हो गयी. घटना रविवार की रात्रि तकरीबन 11.30 की बतायी जाती है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात उक्त गांव निवासी गांधी राम का पूरा परिवार खाना खा कर अपने अपने कमरे में सो रहा था. रात्रि तकरीबन 11:30 बजे घर के अंदर लगे बिजली का तार पलंग पर सो रहे गांधी राम, उनकी पत्नी सुमन देवी व बेटा आदित्य कुमार के शरीर पर गिर गया. तार के चपेट में आने से तीनों गंभीर रुप से झुलस गये.
परिवार की चीख पुकार से आस पास के लोग गांधी राम के घर पहुंचे. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस व बिजली विभाग को दी. बिजली की सप्लाई बंद होने के बाद ग्रामीणों ने घर में बिजली से लगे आग को बुझाया और झुलसे तीनों लोगों को स्थानीय रेफरल अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद पति व पत्नी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि मासूम एक वर्षीय पुत्र आदित्य का इलाज वहीं चल रहा है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सुमन देवी की मौत हो गई. गांधी राम की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. गांधी राम भी अधिक झुलसने से जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं.
गांव में पसरा मातमी सन्नाटा-
गंभीरार गांव में हुई घटना के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया. इसके साथ ही मृतक महिला के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लग गया. पीड़ित परिवार को इलाज के लिए आर्थिक मदद देने के लिए कुछ लोग आगे आए. मुखिया देवेंद्र प्रसाद नोनिया द्वारा कबीर अंत्योष्टि के तहत मृतक परिवार को तीन हजार रुपया दिया गया. पीड़ित परिवार में गांधी राम मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था.