छपरा: जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण कराया गया। सामाजिक अंकेक्षण में पोषक क्षेत्र के लोगों को शामिल किया गया। आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि केन्द्र से उन्हें लाभ मिल रहा है या नहीं। आंगनबाड़ी सेविका ने अंकेक्षण में उपस्थित लोगों को केन्द्र पर मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी।
इन योजनाओं को प्राप्त करने के तरीके भी बताए। सभी केंद्रों पर गठित सामाजिक अंकेक्षण समिति ने अंकेक्षण किया। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी, ब्लाक कार्डिनेटर नेहा कुमारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन, बच्चों की उपस्थिति, लाभार्थियों का पूरक पोषाहार, टीएचआर की आपूर्ति, बच्चों का टीकाकरण एवं पोषण की स्थिति, कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चे, स्कूल पूर्व शिक्षा की क्रियाशिलता, आधारभूत सुविधाएं खाना बनाने का बर्तन की उपलब्धता आदि की समीक्षा की वही केन्द्र पर अन्नप्राशन संस्कार कराया गया जिसमें उन्होंने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
मौके पर सभी केंद्रों पर वार्ड सदस्य के अध्यक्षता में सेविका रिंकी देवी,नीलम देवी, प्रभावती देवी, मधु रानी सिन्हा,ममता कुमारी, सुजाता पांडे, पुनम देवी,किरण देवी ने अपने अपने आंगनवाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का अनुपालन करते हुए हमें केन्द्रों पर विभागीय नियमानुसार हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।