छपरा: पंचायती चुनाव को लेकर जैसे जैसे दिन बीत रहा है वैसे-वैसे मुखिया प्रत्याशियों का पंचायत के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण में तेजी देखने को मिल रही है। बता दें कि इसुआपुर प्रखंड के अंतर्गत कुल 13 पंचायत है जिनमें से एक रामपुर-अटौली पंचायत भी है और इसी पंचायत के रहने वाले समाजसेवी व भावी मुखिया प्रत्याशी पप्पू सिंह जी पंचायत के ग्रामीण इलाकों में घुमघुमकर आम लोगों से जनसंपर्क कर उनसे पंचायत के सेवा के लिए मौका माँग रहें है। पप्पू सिंह लोगों से जनसंपर्क के दौरान बता रहें है कि हम किसी पद पर विराजमान नही है फिर भी कई सालों से आप सभी पंचायतवासियों का हमसे जो भी बन पाता है मदद करते है और आगे भी करते रहेंगे।
पप्पू सिंह जनता से इस बार के पंचायती चुनाव में जनता से अपने ऊपर आशीर्वाद देने की बात कह रहे है ताकि पंचायत के लोगों को उनके द्वारा ज्यादा से ज्यादा मदद की जा सकें और पंचायत विकास की पथ पर आगे बढ़ सकें। पिछले कई सालों से पंचायत के मुखिया प्रतिनिधियों द्वारा पंचायत के लोगों से चुनाव में वोट लेकर सरकारी खजानों से केवल अपनी झोली भरने का काम किया गया है। यही नहीं पंचायत के विकास कार्यों में मुखिया प्रतिनिधियों व इनके सहयोगियों द्वारा लूट-खसोट किया गया है। पप्पू सिंह पंचायत में घुमघुमकर लोगों को यही समझा रहे है कि अब समय आया है आपलोगों का पंचायती चुनाव में ऐसे व्यक्ति को चुनें जो अपने लिए नही आपके व आपके क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें।