परवेज़ अख्तर/सिवान:
शहर में मतदान के बाद और मतगणना की पूर्व संध्या तक कोई भी दिन ऐसा नहीं रहा जिस दिन सड़कों पर :गाड़ियों की लंबी कतारें न दिखी हों। सोमवार को भी शहर की सभी सड़कों पर जाम का नजारा आम रहा। छुट्टी के बाद जैसे ही सरकारी कार्यालयों के साथ शहर की दुकानें खुलीं लोगों की भीड़ दिन चढ़ने के साथ बढ़ने लगी। इसके साथ ही वाहनों का चौतरफा जाम भी शहर में देखने को मिला। सुबह में शहर के सुदर्शन चौक, कचहरी रेलवे ढाला, अस्पताल रोड, जेपी चौक, बाटा मोड़, बबुनिया मोड़ आदि जगहों पर जाम का नजारा आम रहा। सभी प्रमुख सड़कों पर भीषण जाम में सैकड़ों गाड़ियां कमोवेश दिनभर जाम में फंसती रहीं।
सुबह से दोपहर तक शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर जाम लगा रहने से वाहन रेंगते हुए निकले। आलम यह था कि दस मिनट का रास्ता तय करने में लोगों को कहीं आधा तो कहीं एक घंटे तक का समय लग गया। सप्ताह में आम दिनों की अपेक्षा सोमवार को ट्रैफिक लोड अधिक होने के चलते अक्सर लोगों को जाम से दो-चार होना पड़ता है। यातायात पुलिस व स्थानीय थाना के जवान जाम खत्म कराने के लिए मशक्कत करते दिखे। जाम में फंसे वाहन चालकों का कहना था कि नगर की सड़कों पर आये दिन लगने वाले जाम ने उन्हें परेशान कर रखा है।
वे अपने गंतव्य तक घर से जब निकलते हैं, तो उन्हें वहां तक पहुंचने के लिए घंटों सड़क पर वाहनों की गुत्थम-गुत्थी के बीच मशक्कत करनी पड़ती है। कुछ ऐसी ही स्थिति बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में भी रही। बड़हरिया-तरवारा रोड तथा जामो मोड़ पर जाम की स्थिति बनी हुई थी। लोगों का कहना है कि दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है। साथ ही पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है।