परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के मछौती गांव के समीप छपरा सीवान मुख्य मार्ग पर मंगलवार की दोपहर में सीवान से पिता-पुत्र कपड़ा की खरीदारी कर दरौंदा आ रहे थे. इसी बीच पीछे से अज्ञात गाड़ी वाले ने टक्कर मार दी है. जिसमें पुत्र की घटना स्थल पर मौत हो गई, वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. इस संबंध में बताया जा रहा है कि युवक सीवान से होली के लिए कपड़ा खरीद कर पिता के साथ घर आ रहा था. जिसके बाद अनियंत्रित अज्ञात गाड़ी ने बाइक सवार दोनों लोगों को पीछे से धक्का मार दिया. जिसके बाद युवक सड़क पर फिसलते हुए लोहे के खंभे में टकरा गया.
वही युवक के पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक को सिर में गंभीर चोट आने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वही युवक के पिता को ग्रामीणों द्वारा दरौंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है. युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कोडारी कला गांव निवासी शोभनाथ प्रसाद के लड़के अजीत प्रसाद के रूप में हुई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह, लक्षमण प्रसाद यादव एवं परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल में भेज दिया. मृत युवक की शादी वर्ष 2017 में हुई थी. इसको एक वर्ष की लड़की है.