परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में बुधवार की रात्रि एक युवक को ससुराल में आकर फायरिग करना महंगा पड़ा। फायरिग की घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर बाइक से गिरकर युवक घायल हो गया और उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा युवक भी घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। मृतक मोहिउद्दीनपुर निवासी शहनवाज अहमद अंसारी बताया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में एक पिस्टल और खोखा बरामद किया है।
मामले में मृत युवक की सास ने थाने में आवेदन दिया है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। दिए गए आवेदन में मैबुन ने बताया है कि बुधवार करीब 9 बजे शाम में अपने घर खाना खा रही थी कि मेरे दामाद शहनवाज अहमद अंसारी अपनी बाइक पर सवार होकर अपने साथी शहंशाह अंसारी के साथ मेरे घर आये और अपने हाथ में लिए पिस्टल से फायर करने लगे। फायरिग की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया और दोनों को पकड़ने की कोशिश की गई।
लोगों को अपनी तरफ आते देखा शहनवाज व शहंशाह बाइक लेकर हवाई फायरिग करते हुए तेज गति से भागने लगे। भागने के क्रम में सड़क पर मवेशी के आ जाने से अनियंत्रित होकर दोनों बाइक से गिरकर जख्मी हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में शहनवाज की मौत हो गई। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल व खोखा बरामद किया है। मुफस्सिल थाना प्रभारी ददन सिंह ने बताया कि एक पिस्टल व खोख बरमाद हुआ है। वहीं शहंशाह को जेल भेजा दिया गया है।