परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के पचपकड़िया गांव के मृत चौकीदार असगर साईं के परिजन दहसत के साए में जीने को विवश हैं। मृत चौकीदार असगर साईं के सबसे छोटा पुत्र जुनेद आलम ने बताया कि मेरे पिता का हत्यारा नामजद अभियुक्त खुर्शेद आलम ने रविवार की रात्रि मेरे घर से कुछ ही दूरी पर चंवर में रविवार की रात्रि हथियार से लैस होकर पहुंच गया और 20 मिनट तक गोली चलाते रहा। इससे परिजनों के अलावा गांव में भी दहशत हो गया और ग्रामीण अपना-अपना दरवाज़ा बंद कर लिए। हम लोग भी अपना घर छोड़ कर भाग गए। वहीं वह बोल रहा था कि घर के सभी लोगों को मौत के घाट उतार दूंगा। गोली चलाने की सूचना स्थानीय थाना को दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर विलंब से पहुंच पाई। इससे वह भाग गया। उसके आतंक से हम सभी काफी भयभीत हैं। जुनेद आलम ने यह भी बताया कि इस घटना को अंजाम देने से पहले ही हत्यारा ने अपनी पत्नी नाजनी खातून का आभूषण चोरी कर ली और इसे बेच कर हथियार एवं गोली खरीदा है। हत्यारा खुरशेद आलम का आतंक इतना है कि उसके डर से कोई भी ग्रामीण कुछ नहीं बोलता है। साथ ही सभी लोग इस भीषण गर्मी में अंधेरा होते ही घर में दुबक जाते हैं। यही नहीं उसके आतंक से मृत चौकीदार के चौथा दिन कर रश्म (क़ूल का फातेया) नहीं हो सकी। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया कि चौकीदार के हत्यारा गांव में होने की सूचना पर पुलिस गई थी, लेकिन वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था। पुलिस हत्यारा को गिरफ्तार करने के लिए लगातार संदिग्ध ठिकानो पर छापेमारी कर रही है।
चौकीदार के हत्यारा पुत्र ने दहशत फैलाने को चलाई गोली, फरार
विज्ञापन