सोनिया गांधी ने की लालू से की फोन पर बात, कांग्रेस और राजद के रिश्तों की मिटेगी कड़वाहट

0

पटना: राजद और कांग्रेस के बीच रिश्तों के बीच आई कड़वाहट को दूर करने की कोशिश शुरू हो गई है। लालू यादव द्वारा बिहार कांग्रेस के नेताओं को छूटभैय्या और पार्टी के प्रदेश प्रभारी को भकचोन्हर कहे जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लालू से फोन पर बात की है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बिहार में महागठबंधन को भविष्य को लेकर दोनों नेताओं के बीच बात हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक कांग्रेस की कार्यकारी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और राजद के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू यादव के बीच बात मंगलवार को ही हुई थी। दरअसल, सोनिया ने मंगलवार को कांग्रेस के सभी महासचिव, राज्‍य प्रभारी और राज्‍य इकाइयों के अध्‍यक्षों के साथ बैठक की थी। इस बैठक के बाद ही उन्‍होंने लालू को फाेन किया। माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष ने बिहार के राजनीतिक हालात पर राज्‍य प्रभारी भक्‍त चरण दास और प्रदेश अध्‍यक्ष मदन मोहन झा से फीडबैक लेने के बाद यह कदम उठाया।

लालू यादव बिहार विधानसभा की दो सीटों कुशेश्‍वरस्‍थान और तारापुर के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए आज से ही अपने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। इसके ठीक पहले सोनिया गांधी के फोन से राजनीतिक माहौल बदल भी सकता है। आपको बता दें कि कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्‍त चरण दास और अन्‍य नेताओं ने कह दिया था कि राज्‍य में उनका राजद के साथ गठबंधन टूट गया है। इसके बाद लालू ने प्रतिक्रिया देते हुए भक्‍त चरण को भकचोन्‍हर तक कह दिया था।