एसपी ने लोगों में भरा उत्साह, मतदान से रोकने वालों की सूचना मोबाइल पर देने को कही

0

परवेज अख्तर/सिवान : निर्वाचन आयोग की तरफ से चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को डीएम रंजिता, एसपी नवीनचंद्र झा ने स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर महाराजगंज प्रखंड के बलउ पंचायत के 146, 147, 148 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और पिछले चुनाव में 35 फीसदी गिरे मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। दोपहर एक बजे अधिकारियों का दल पहले बलउ मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचा और यहां बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि इस चुनाव में 75 प्रतिशत मतदान होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करते रहना है। किसी भी सूरत में मतदान प्रतिशत कम नहीं होना चाहिए। एसपी नवीन चंद्र झा ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आपको यदि कोई मतदान करने से रोकता है तो इसकी सूचना तुरंत अनुमंडल प्रशासन सहित उनको भी दें। मतदान के दिन आप मतदान केंद्र पर पहुंचकर जरूर मत दें। इस दौरान एसडीओ मंजीत कुमार, डीसीएलआर प्रवीण कुमार, बीडीओ नंद किशोर साह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali