परवेज अख्तर/सिवान:- शुक्रवार को महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में साइबर अपराध पर एक सभा आयोजित की गई. जिसका उद्घाटन आरक्षी अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने दीप प्रज्वलित कर किया. साइबर क्राइम पर चर्चा करते हुवे एसपी ने छात्रो को उसके दूरगामी परिणाम के बारे में बताया. उन्होंने साइबर अपराध और सोशल मीडिया पर अपराध से बचने के लिए उपाय भी बताएं. वही छात्रो ने भैया बहनों ने एसपी से प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा शांत की. प्रश्न पूछने वालों में आदित्य मिश्रा, आदर्श राज, आयुष कुमार, अनुष्का कुमारी, अनामिका कुमारी इत्यादि ने प्रश्न पूछे. सभी प्रश्नों का उत्तर आरक्षी अधीक्षक ने सरल तरीके से दिया. सभा में विद्यालय के सचिव सुनील दत्त शुक्ला, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, समिति सदस्य डॉ राकेश कुमार, प्रभारी प्राचार्य मंगल देव राय सहित अन्य आचार्य मौजूद थे.
विज्ञापन